मोटर बोट में सवार युवक ने लगाई झील में छलांग

Saturday, Apr 08, 2017 - 12:16 AM (IST)

शाहतलाई: गोबिंद सागर झील में एक युवक ने छलांग लगाकर मौत को गले लगा लिया। अभी तक युवक के शव को पानी से बाहर नहीं निकाला जा सका था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक मोटर बोट भाखड़ा घाट से ब्रह्मणी घाट कोसरियां की तरफ दोपहर 2 बजे यात्रियों को लेकर आ रही थी। जैसे ही मोटर बोट गोबिंद सागर झील के बीच पहुंची तो बोट में सवार एक युवक अचानक झील में कूद गया। मोटर बोट चालक ने उसे झील से निकालने का प्रयास किया लेकिन छलांग लगाने वाले युवक ने उसकी मदद लेने की कोशिश नहीं की। हांलाकि बोट में बैठी दूसरी सवारियों ने भी उसको निकालने की कोशिश की जो नाकामयाब रहीं।

छलांग लगाने वाला युवक श्रद्धालु 
इस बीच मोटर बोट चालक ने घटना की सूचना ग्राम पंचायत प्रधान विजय कुमार को दे दी। उन्होंने इसकी सूचना तलाई पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही ए.एस.आई. लक्ष्मी दास दल-बल सहित घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने युवक को झील में से निकालने के प्रयास किए लेकिन डूबे युवक का कोई अता-पता नहीं चल पाया। डी.एस.पी. घुमारवीं राजेश कुमार ने बताया कि डूबने वाला युवक श्रद्धालु है तथा उसके साथ कोई भी दूसरा साथी नहीं था, जिस कारण उसका कोई स्थायी पता नहीं चल पाया है। पुलिस घटनास्थल पर जुटी हुई है।