उफनते नाले में बहा युवक, लोगों ने ऐसे बचाई जान

Thursday, Sep 13, 2018 - 11:28 PM (IST)

गग्गल: गग्गल हवाई अड्डे के पास गांव रछियालू में एक युवक नाला पार करते पानी में बह गया। घटना वीरवार रात साढ़े 7 बजे की है। युवक मुनीष को डूबता देख उसके भाई अशीष महाजन ने शोर मचाया, जिस पर गांव वालों ने साहस दिखाया और मुनीष को 500 मीटर दूर सुरक्षित निकाल लिया। पानी में बहने के दौरान मुनीष को मामूली चोटें आई हैं। गांव वालों की हिम्मत और समय रहते साहसी कार्रवाई ने एक युवा के प्राण बचा लिए। बता दें कि वीरवार को वर्षा के चलते गांव का यह नाला उफान पर था तथा मुनीष ने घर जाने के लिए जैसे ही नाला पार करना चाहा तो वह नाले में बह गया।

गांव के उपप्रधान रोशन लाल ने बताया कि यह घटना उसी समस्या का फल है जो वर्षों से पेश आ रही है। उनके अनुसार हवाई अड्डे का पानी ओवरफ्लो होकर गांव सनौरा व रछियालू में घुस जाता है। उन्होंने बताया कि यह पानी पहले भी काफी तबाही मचा चुका है। उल्लेखनीय है कि इसी समस्या को लेकर वीरवार को ही एस.डी.एम. कांगड़ा शशिपाल नेगी ने एयरपोर्ट निदेशक सोनम नोरवू और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मौके का निरीक्षण किया तथा शीघ्र ही समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।

Vijay