चम्बा में छाई चुवाड़ी की अदरीजा, यंग चाइल्ड साइंटिस्ट अवॉर्ड के खिताब पर जमाया कब्जा

Sunday, Jan 06, 2019 - 12:58 PM (IST)

चुवाड़ी : पिछड़ेपन का दाग लगा चुके चम्बा जिला के चुवाड़ी की एक होनहार बेटी ने उड़ान भरी है। 12 साल की अदरीजा गौतम चुवाड़ी की रहने वाली हैं तथा हिमालयन पब्लिक स्कूल चुवाड़ी में पढ़ती है। उसने ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में संपन्न हुए 26वें बाल विज्ञान सम्मेलन में धान के भूसे से तैयार की जाने वाली वस्तुओं एवं कलाकृतियों के उपाय के बल पर पिछड़े जिला चम्बा का नाम राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचा दिया है। चुवाड़ी की अदरीजा की ओर से पेश की गई अद्भुत कलात्मक विद्या ने निर्णायकों को भी अचंभित कर दिया, धान की कलाकृतियों एवं वस्तुओं को तैयार करने के उनके अनोखे उपाय देख निर्णायक मंडल ने अदरीजा गौतम को राष्ट्रीय विज्ञान पत्रिका टाइम्स ऑफ इंडिया के प्रथम आवरण पेज पर जगह दी है।

यंग चाइल्ड साइंटिस्ट अवार्ड पर जमाया कब्जा

भुवनेश्वर के शिक्षा और अनुसंधान वैज्ञानिक संस्थान में आयोजित इस बाल विज्ञान सम्मेलन प्रतियोगिता में चुवाड़ी की अदरीजा ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए सबसे यंग चाइल्ड साइंटिस्ट अवार्ड को जीतने में कामयाबी हासिल की है। प्रतियोगिता में देशभर के 29 राज्यों, 7 केंद्र शासित प्रदेशों, 10 एशियन देशों एवं 5 गल्फ देशों के करीब 800 बच्चों ने भाग लिया। इन सबको पछाड़ कर हिमाचल के पिछड़े जिला चम्बा की अदरीजा गौतम ने यंग चाइल्ड साइंटिस्ट अवार्ड पर कब्जा जमाया है। अदरीजा की इस उपलब्धि के लिए स्कूल के चेयरमैन दिनेश शर्मा व प्रधानाचार्या वदंना शर्मा सहित समस्त स्टाफ ने उन्हें बधाई दी है।

kirti