पुलिस को गश्त के दौरान मिली सफलता, चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार

Friday, May 10, 2019 - 04:30 PM (IST)

बिलासपुर: बरमाणा थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार वीरवार रात को मुख्य आरक्षी सुमन कुमार की अगुवाई में पुलिस की एक टीम खतेड़ में रामबाग श्मशानघाट के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति श्मशानघाट की सीढ़ियां चढ़कर सड़क की ओर जा रहा था। अचानक पुलिस पार्टी को सामने देखकर वह व्यक्ति घबरा गया और पीछे मुड़कर भागने की कोशिश करने लगा।

पुड़िया से बरामद हुआ 1.23 ग्राम  चिट्टा

शक होने पर जब टीम ने उसे दबोच कर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक पॉलीथीन की छोटी पुड़िया बरामद हुई। पुड़िया की जांच करने पर उसमें से 1.23 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी व्यक्ति की पहचान रविकांत निवासी गांव बैहना, तहसील सुंदरनगर, जिला मंडी के रूप में हुई है, वहीं एस.एस.पी. बिलासपुर अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध एन.डी. एंड पी.एस. अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

Vijay