चरस की खेप के साथ हरियाणा का युवक गिरफ्तार, पुलिस को नाके पर मिली सफलता

Tuesday, May 14, 2019 - 06:00 PM (IST)

कुल्लू: पुलिस ने भुंतर में नाकाबंदी के दौरान हरियाणा के एक युवक को 656 ग्राम चरस की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ  पुलिस ने मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आरोपी युवक की पहचान गोलू (25) पुत्र मेघराज निवासी गुड़गांव (हरियाणा) के रूप में हुई है। आरोपी को गिरफ्तार कर भुंतर थाना ले जाया गया है। कुल्लू की एस.पी. शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है।

चरस के साथ पकड़ा नेपाली रिमांड पर भेजा

उधर, चील मोड़ में चरस की खेप के साथ पकड़े गए नेपाली को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड में भेज दिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Vijay