आप भी करेंगे इस पुलिसकर्मी को सलाम

Thursday, Apr 02, 2020 - 05:13 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप) : जहां एक और कोरोना वायरस को लेकर पूरे संसार में हाहाकार मचा है तो वही पुलिस प्रशासन इस लड़ाई से जूझने के लिए दिन रात अपने कर्तव्य का पालन कर रही है। पुलिसकर्मियों को अपने कर्तव्य के प्रति सदैव सजग रहकर जनता की सेवा करते आ रहे है। जहां इस महामारी से पूरा संसार इसकी चपेट में है तो वही लोगों को खाने-पीने की भी समस्या आ रही है। वहीं तेहुबेड निवासी विनोद कुमार जो कि 12 साल से पुलिस में सिपाही की पोस्ट पर तैनात है। उन्होंने अपने निजी खाते से जिला में गरीब असहाय लोगों के लिए 11 हजार का चेक अन्नपूर्णा संस्था के माध्यम से दिया है। जोकि अन्नपूर्णा संस्था जिला में भूखे प्यासे लोगों को दिन रात भोजन की व्यवस्था कर रहा है। 

ऐसे में विनोद कुमार ने बताया कि आज से पहले जब उनका लड़का चंडीगढ़ के अस्पताल में बीमार था तो उस दौरान कोई भी ऐसी कोई भी रिश्तेदार या मित्रगण उनकी सहायता के लिए आगे नहीं आए। पैसे की कमी के होने के कारण उन्होंने लंगर में जाकर अपने और अपने पुत्र का भोजन कई दिनों तक खिलाया था। उन्होंने कहा कि तब से लेकर वे हर वर्ष ऐसी संस्थान को अपने सैलरी से 1 प्रतिशत भाग दान करते हैं। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग को ऐसे कार्यों के लिए हमेशा आगे आना चाहिए। युवाओं को समाज की सेवा करने के लिए आगे बढ़ कर कार्य करना चाहिए, तभी समाज को सही दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि युवाओं से ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करने का आह्वान किया और कहा कि समाज को गति देने के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए। युवा ऊर्जा का भंडार हैं। उन्हें इसका सार्थक प्रयोग करना चाहिए।
 

Edited By

prashant sharma