80 वर्षीय मैराथन धावक की कैसे हुई मौत जानिए

Sunday, Jan 15, 2017 - 06:44 PM (IST)

योल : छावनी प्रशासन द्वारा आयोजित मैराथन दौड़ में 80 वर्षीय देव राज दत्त की दौड़ पूरी होने पर दिल का दौरा पडऩे से मृत्यु हो गई। छावनी प्रशासन ने रविवार सुबह 10 बजे अखंडता दौड़ का आयोजन किया था, जिसके अंतर्गत 14 से 16 वर्ष के प्रतिभागियों को अढ़ाई किलोमीटर 17 से 60 वर्ष वालों को 5 किलोमीटर और वरिष्ठ नागरिकों को अढ़ाई किलोमीटर के लिए क्रमश: 5100, 3100 और 2100 का पुरस्कार रखा गया था, जिसमें 150 लोगों ने भाग लिया। दौड़ के दौरान ही वरिष्ठ नागरिक 80 वर्षीय देव राज दत्त ने जैसे ही दौड़ पूरी की, उसी समय उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। उन्हें उपचार हेतु सैन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस दौरान कार्यक्रम चालू रहा, जिसमें वरिष्ठ नागरिक रणधीर राणा प्रथम, गिरधारी लाल द्वितीय और वीरेंद्र डोगरा तृतीय को ईनामी राशि के साथ-साथ प्रमाण पत्र भी दिए गए। 

2 एम्बुलैस समय पर होने के बावजूद भी नहीं बचाई जा सकी जान 
इस
घटना पर उठे सवालों का जवाब देते हुए छावनी प्रशासनिक अधिकारी एच.एस. मीणा ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि मौके पर 2 एम्बुलैस होने के बावजूद धावक की जान नहीं बचाई जा सकी। विदित रहे कि धावक ने पिछले साल भी इस मैराथन में भाग लिया था और ईनाम जीता था। इस घटना के मद्देनजर धर्मशाला से आई पुलिस टीम ने सैन्य अस्पताल जाकर पूछताछ की, साथ ही मृतक के परिजनों से भी पूछताछ कर जानकारी जुटाई। इस घटना के बाद योल व्यापार मंडल ने शोक व्यक्त करते हुए सोमवार को 2 घंटे बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है।