योगेश ठाकुर ने जे.आर.एफ. एन.ई.टी. परीक्षा पास कर रोशन किया प्रदेश का नाम

Friday, Aug 03, 2018 - 02:51 PM (IST)

भरमौर (उत्तम): जनजातीय क्षेत्र भरमौर के खणी गांव के योगेश ठाकुर ने सी.बी.एस.ई. द्वारा आयोजित अर्थशास्त्र विषय में जे.आर.एफ. एन.ई.टी. परीक्षा उत्तीर्ण कर इलाके का नाम रोशन किया है। खणी गांव में गरीबी में पले योगेश ठाकुर के पिता धर्म चंद का देहांत हो चुका है तथा उनकी माता शिमलो देवी ने कठिन परिस्थियों में उसे पढ़ाया है। वर्तमान में प्रदेश विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में एम.ए. कर रहे योगेश ने अपनी स्कूली शिक्षा खणी स्कूल से पूरी करने के उपरांत राजकीय महाविद्यालय भरमौर से स्नातक की पढ़ाई की है। अपनी इस उपलब्धि का श्रेय योगेश कुमार अपने माता-पिता के आशीर्वाद और भरमौर कालेज के सहायक प्रोफैसर बालक राम ठाकुर को देते हैं।


ठाकुर ने बताया कि इस परीक्षा की तैयारी में भरमौर महाविद्यालय के सहायक प्रोफैसर बालक राम ठाकुर ने बहुत सहयोग दिया है। नैट परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद वह जे.आर.एफ. की श्रेणी में शामिल हो गए हैं। वैसे तो उन्हें महाविद्यालय में प्रवक्ता के तौर पर जॉब मिल सकती है लेकिन योगेश एम.फिल. या डॉक्ट्रेट की पढ़ाई करना चाहते हैं। एन.ई.टी. राष्ट्रीय योग्यता परीक्षा से जे.आर.एफ . जूनियर रिसर्च फैलोशिप में स्थान पाने के बाद योगेश ठाकुर को सरकार द्वारा 2 वर्ष के लिए 25 हजार रुपए व उसके बाद आगामी 3 वर्षों के लिए 28 हजार रुपए प्रति माह वजीफे के रूप में मिलेंगे। 
 

Ekta