Yoga Girl के जज्बे को सलाम, Himachal Got Talent में विजेता बन चमकाया हमीरपुर का नाम(Video)

punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2019 - 01:38 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): हमीरपुर की योगा गर्ल निधि डोगरा ने एक बार फिर से योग में नाम चमकाया है। पिछले दिनों सोलन में संपन्न हुई प्रदेश स्तरीय मल्टी टैंलेट 'रियालटी शो हिमाचल गाॅट टेलेंट' में जूनियर कैटागिरी में योग में विजेता बनी है। साथ ही प्रतियोगिता में आल राउंडर का खिताब भी जीता है।
PunjabKesari

हमीरपुर पहुंची निधि ने अपनी जीत पर खुशी जताई है और जीत का श्रेय अपने पापा शशि कुमार को दिया है। निधि के पिता शशि कुमार ने बताया कि सोलन में आयोजित हुई प्रतियोगिता 10 नवंबर को संपन्न हुई है, जिसमें निधि डोगरा ने योग कैटागिरी में पहला स्थान हासिल किया है।
PunjabKesari

उन्होंने बताया कि आल राउंडर ट्राफी भी निधि डोगरा ने जीता है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि निधि की मेहनत रंग लाई है। निधि ने बताया कि हिमाचल गाॅट टेलेंट में योग में बढ़िया प्रदर्शन करके पहले स्थान पर रही हूं और इसके लिए मैने काफी प्रेक्टिस की थी। उन्होंने बताया कि अपने पापा से योग सीख कर प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हूं। निधि ने बताया कि रोजाना तीन घंटे तक योग की प्रेक्टिस करती हूं।
PunjabKesari

उल्लेखनीय है कि निधि डोगरा ने नन्हीं सी उम्र में दर्जनों पुरस्कार योग कैटागिरी में जीत लिए है और स्टेज पर निधि डोगरा के योग क्रियाओं को देख कर लोग हैरान हो जाते हैं। निधि डोगरा के मल्टी टेलेंटेंड शो को जीतने के बाद गांव में भीखुशी की लहर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Related News