हिमाचल में अब 2 दिन धुंध का यैलो अलर्ट, संभलकर करें सफर

punjabkesari.in Wednesday, Jan 12, 2022 - 11:43 PM (IST)

शिमला/भरमौर (राजेश/उत्तम): बर्फबारी के बाद ऊपरी शिमला व भरमौर में जनजीवन सामान्य नहीं हो पा रहा है। उधर, मौसम विभाग की ओर से जारी पुर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में 15 जनवरी तक मौसम साफ रहने के आसार हैं। 16 जनवरी को फिर से बारिश व बर्फबारी का दौर दोबारा शुरू हो जाएगा। प्रदेश में अब 2 दिन धुंध का यैलो अलर्ट है। वीरवार और शुक्रवार प्रदेश के 6 जिलों में सुबह और शाम के समय धुंध छाई रहेगी। ऐसे में विजीविलिटी कम होगी। पर्यटकों व स्थानीय लोगों के लिए एडवाजरी जारी की है। हालांकि जिला शिमला प्रशासन, लोक निर्माण विभाग सड़क मार्गों को बहाल करने में जुटा है। लेकिन बार-बार हो रही बर्फ बारी मार्ग को खोलने में बाधा बन रही है।

जनजातीय क्षेत्र भरमौर व लाहौल-स्पीति में जनजीवन तीसरे दिन भी पटरी पर नहीं लौट पाया है। भरमौर मुख्यालय को छोड़कर इसके आसपास की पंचायतों में भी बिजली नहीं है। अधिकांश पंचायतों में बिजली की तारें व खंभे टूट चुके हैं, जिन्हें 2 से लेकर 4 फुट बर्फ में लगाना भी कोई आसान काम नहीं है, वहीं विभाग के पास स्टाफ की कमी भी आड़े आ रही है। किन्नौर जिला के अधिकांश भागों में बिजली आपूर्ति बहाल है लेकिन पेजयल पाइपें जमने से जहां खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। 3 दिन बीत जाने के बाद भी भरमौर से खड़ामुख मार्ग पूरी तरह से यातायात के लिए बहाल नहीं हो पाया है। इस 14 किलोमीटर सड़क पर फिसलन बढ़ गई है। विभाग की जेसीबी भी फिसल जा रही है। एनएच प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि वीरवार तक सड़क में रेत बिछाकर मार्ग को यातायात बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

उधर, लाहौल घाटी में बीआरओ ने पट्टन घाटी की मुख्य सड़क केलांग उदयपुर को तो बहाल कर लिया है लेकिन घाटी के सभी संपर्क मार्ग अभी अवरुद्ध हैं। विद्युत विभाग ने माइनस डिग्री में काम करते हुए विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी है लेकिन पानी जमने से ग्रामीणों की दिक्कतें अभी बरकरार हैं। उधर, कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते हिमाचल प्रदेश में पर्यटन उद्योग प्रभावित होने लगा है। बीते कुछ दिनों में होटलों में बुकिंग रद्द हो रही है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News