हिमाचल के मध्य व मैदानी क्षेत्रों में 2 दिन भारी बारिश का यैलो अलर्ट जारी

punjabkesari.in Friday, Aug 20, 2021 - 11:19 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में शुक्रवार को बारिश दर्ज की गई। वहीं कई जगह सड़कें अवरुद्ध होने की भी सूचना है। मौसम विभाग के अनुसार मध्य तथा मैदानी क्षेत्रों में 21 व 22 अगस्त को भारी बारिश का यैलो अलर्ट जारी किया गया है। शिमला में शुक्रवार को दिन भर बादल छाए रहे, वहीं शुक्रवार सुबह के समय बारिश दर्ज की गई, वहीं दिनभर मौसम साफ रहा। बीते 24 घंटों के दौरान शिमला में 2.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, वहीं कांगड़ा में 19, पालमपुर 13.5, मनाली 6, कल्पा 6.4, केलांग 5 और डल्हौजी-धर्मशाला 3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग की मानें तो आगामी 26 अगस्त तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहने की आशंका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News