हिमाचल में आज से बारिश व बर्फबारी की संभावना, 4 व 5 जनवरी को यैलो अलर्ट

punjabkesari.in Sunday, Jan 02, 2022 - 11:54 PM (IST)

शिमला (राजेश): हिमाचल में सोमवार से मौसम बदलेगा। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 3 से 6 जनवरी तक प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर चलेगा। 4 व 5 जनवरी को भारी बारिश-ओलावृष्टि व बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है। विभाग ने यैलो अलर्ट जारी करते हुए सलाह दी है कि इस दौरान लोग ऊंचाई वाले क्षेत्रों की यात्रा करने से बचें और घरों से बाहर निकलते समय एहतियात बरतें। मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण मौसम में बदलाव आएगा और बारिश व बर्फबारी होगी। 3 से 6 जनवरी को अधिकतर इलाकों में बारिश और हल्की बर्फ बारी की संभावना है। 4 जनवरी को मैदानी व मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश व ओलावृष्टि का यैलो अलर्ट जारी किया गया है। 5 जनवरी को मैदानी क्षेत्रों में आसमानी बिजली गिरने और मध्यवर्ती व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी का यैलो अलर्ट रहेगा। इस दिन शिमला, कुल्लू, चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, लाहौल-स्पीति और मंडी जिलों के ऊंचे क्षेत्रों में भारी हिमपात होने की आशंका है।

3 एनएच समेत 40 सड़कें  और 51 विद्युत ट्रांसफॉर्मर बंद

हिमाचल के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बीते सप्ताह हुई बर्फबारी के बाद 2 नैशनल हाईवे सहित 40 सड़कें  और 51 विद्युत ट्रांसफॉर्मर ठप्प पड़े हैं। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक एनएच.3 रोहतांग पास व दारचा से सरचू के बीच और एन.एच. 505 ग्रांफू से लोसर के बीच अवरुद्ध पड़ा है। 32 से अधिक सड़कें अकेले लाहौल-स्पीति जिला और चम्बा के पांगी व सलूणी ब्लाक में 7 सड़कें बंद हैं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News