वर्षों पुराना पीपल का पेड़ मकान पर गिरा, बाल-बाल बची परिवार की जान

Saturday, May 20, 2017 - 04:31 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): मंडी के सुंदरनगर में वर्षों पुराने एक पीपल के पेड़ के क्वार्टरों पर गिरने से परिवार की जान बाल-बाल बची। यह घटना नया बाजार स्थित आर्य समाज मंदिर के सामने शनिवार सुबह हुई। बताया जाता है कि इस पीपल के पेड़ की चपेट में विद्युत बोर्ड के दो क्वार्टर आ गए जिससे सामान का काफी नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि अंदर मौजूद विद्युत विभाग के कर्मी के परिवार की जान बाल बाल बच गई। हालांकि एक बच्ची को मामूली सी चोटें आई हैं। जिसे सुंदरनगर अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया है। मौके पर विभाग के कर्मियों ने बिजली व पानी की आपूर्ति बंद कर जे.सी.बी. के जरिए पेड़ को हटाया है। 




पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त क्वार्टर से परिवार को सुरक्षित निकाला

बी.बी.एम.बी. टाउनशिप के अधिकारी अभियंता ई. एस.पी. शर्मा ने कहा कि पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त क्वार्टर से परिवार को सुरक्षित निकाल लिया है। प्रबंधन ने बी.एस.एल. कॉलोनी की सुरक्षा की दृष्टि से ऐसे पुराने चार दर्जन पेड़ काटने की मंजूरी दी है, काम चल रहा है। इधर, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता ई. जी.सी. शांडिल ने कहा कि कर्मी का परिवार सुरक्षित है और इन्हें अन्य क्वार्टर में शिफ्ट करने के निर्देश कर दिए है। इस संबंध में तहसीलदार वेद प्रकाश ने सूचना मिलते ही राजस्व अधिकारी को मौके पर भेजा है।