युकां ने खराब बस भेजने पर दोषी के खिलाफ मांगी कार्रवाई, RM को सौंपा ज्ञापन

Thursday, Aug 30, 2018 - 09:28 PM (IST)

पपरोला: युवा कांग्रेस बैजनाथ द्वारा बैजनाथ से उतराला की ओर जाने वाली अंतिम निगम डिपो की बस के खराब होने वाले मामले पर दोषी अधिकारियों के खिलाफ  कार्रवाई करने की मांग की है। इसके अलावा बैजनाथ बस स्टैंड पर पसरी गंदगी को साफ करने की बात कही। युकां अध्यक्ष रविंद्र राव ने बताया कि इन दोनों मुद्दों को लेकर वीरवार को युकां के कई कार्यकर्ताओं ने आर.एम. को मांग पत्र सौंपा, जिस पर बैजनाथ के आर.एम. कुलदीप ठाकुर ने कहा कि इस विषय में जो भी कर्मचारी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ  कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बस अड्डे की साफ -सफाई के लिए भी अड्डा प्रभारी को कड़े निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर राजेश कलेडी, अमित शर्मा, अनिल कुमार, देवराज, अजय कुमार, कर्ण कश्यप, अक्षय राणा, पंकज कुमार, मंजीत कुमार, कमलेश कुमार, सतीश कुमार व सागर आदि मौजूद रहे।

यह था मामला  
बुधवार देर सायं बैजनाथ से साढ़े 6 बजे उतराला, कंदराल व अन्य गांवों की ओर जाने वाली बस बीच सड़क पर हांफ  गई, जिसके बाद यात्रियों को बारिश के दौरान पैदल ही अपने घरों की ओर जाना पड़ा था, जबकि अन्य बस सुविधा देने पर मनाही कर दी गई थी।

Vijay