जानिए पंचायत सचिवों की भर्ती के लिए किस दिन होगी लिखित परीक्षा, 26299 उम्मीदवार लेंगे भाग

punjabkesari.in Wednesday, Oct 06, 2021 - 09:23 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): पंचायती राज संस्थानों में 12 जिला परिषदों के अधीन रिक्त पड़े पंचायत सचिवों के 239 पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा 22 अक्तूबर को आयोजित होगी। यह परीक्षा सुबह 11 से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसमेें 26,299 उम्मीदवार बैठेंगे। परीक्षा की तिथि जारी करने के साथ ही हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने परीक्षा केंद्रों की सूची भी जारी कर दी है। यह परीक्षा विभिन्न जिलों में स्थापित 93 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। लंबे समय से उम्मीदवार इस परीक्षा की तिथि जारी होने का इंतजार कर रहे थे लेकिन कोविड-19 के कारण उत्पन्न परिस्थितियों के चलते विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षा की तिथि तय नहीं कर पा रहा था। अब जब कोविड-19 के मामलों में कमी दर्ज की जा रही है तो विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी इस परीक्षा के आयोजन के लिए तिथि तय कर ली है। यह लिखित परीक्षा आयोजित करने का जिम्मा पंचायती राज विभाग ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को सौंपा है। विश्वविद्यालय केवल छंटनी परीक्षा आयोजित करेगा। परीक्षा आयोजित होने के बाद आगे की प्रक्रिया विभाग स्वयं करेगा।

यहां बनाए गए परीक्षा केंद्र

बिलासपुर कालेज में 2 परीक्षा केंद्र, घुमारवीं कालेज, चंबा काॅलेज, जिला कांगड़ा मेें धर्मशाला काॅलेज में 2 केंद्र, विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला, द्रोणाचार्य बीएड काॅलेज शाहपुर, डीएवी काॅलेज कांगड़ा में 2 केंद्र, बैजनाथ काॅलेज, ढलियारा काॅलेज, ज्वालाजी काॅलेज, नगरोटा बगवां काॅलेज, देहरी काॅलेज, जयसिंहपुर काॅलेज, नूरपुर काॅलेज, पालमपुर काॅलेज, केएलबी डीएवी काॅलेज पालमपुर, शाहपुर काॅलेज, इंदौरा काॅलेज, जीओडी एसडी काॅलेज राजपुरा, हरिपुर गुलेर काॅलेज, नगरोटा सूरियां काॅलेज, हिमाचल इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टैक्रालॉजी शाहपुर में 2 केंद्र, अवस्थी काॅलेज ऑफ एजुकेशन दरी धर्मशाला, ज्ञान ज्योति काॅलेज ऑफ एजुकेशन शाहपुर, शरण काॅलेज ऑफ एजुकेशन गुरखड़ी कांगड़ा, क्षत्रिया कालेज ऑफ एजुकेशन इंदौरा, मिनरवा कालेज ऑफ एजुकेशन इंदौरा में 2 केंद्र, कांता काॅलेज ऑफ एजुकेशन ज्वाली, ठाकुर काॅलेज ऑफ एजुकेशन ढलियारा में केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा जिला हमीरपुर में गौतम काॅलेज हमीरपुर में 2, नादौन काॅलेज, सुजानपुर टिहरा, भोरंज काॅलेज, बड़सर, राज राजेश्वरी काॅलेज ऑफ एजुकेशन भोटा, त्रिशा काॅलेज ऑफ एजुकेशन, नालंदा काॅलेज ऑफ एजुकेशन, हमीरपुर काॅलेज ऑफ एजुकेशन हमीरपुर, जिला कुल्लू में कुल्लू काॅलेज में 2 केेंद्र, जिला मंडी में मंडी काॅलेज, बासा काॅलेज में 2 केंद्र, बलद्वारा काॅलेज, सरकाघाट काॅलेज, जोगेंद्रनगर काॅलेज, एमएलएसएम काॅलेज सुंदरनगर, धर्मपुर काॅलेज, अभिलाषी काॅलेज ऑफ एजुकेशन नेरचौक, विजय मैमोरियल काॅलेज ऑफ एजुकेशन नेरचौक, कृष्मा काॅलेज ऑफ एजुकेशन नेरचौक, नोबल काॅलेज ऑफ एजुकेशन पंडोह, मिनरवा काॅलेज ऑफ एजुकेशन बग्गी, करसोग काॅलेज, लालजी काॅलेज ऑफ एजुकेशन, जिला सिरमौर में नाहन काॅलेज, पावंटा साहिब काॅलेज, राजगढ़ काॅलेज, सराहां काॅलेज, जिला शिमला में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय मेें 8 केंद्र, इंस्टीच्यूट ऑफ लीगल स्टडीज एवालॉज, आरकेएमवी में 2 केंद्र, संजौली काॅलेज, कोटशेरा काॅलेज, धामी काॅलेज, रामपुर बुशहर काॅलेज में 2 केंद्र, इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ एजुकेशन हरि देवी घणाहट्टी में केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा जिला सोलन में सोलन काॅलेज, संस्कृत काॅलेज, नालागढ़ काॅलेज, कंडाघाट काॅलेज, जिला ऊना में ऊना काॅलेज व अम्ब काॅलेज और लाहौल-स्पीति के कुकुमसेरी काॅलेज में परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

जिलावार रिक्त पदों का ब्यौरा

पंचायत सचिवों की श्रेणी के प्रदेश के विभिन्न जिला परिषदों में रिक्त पड़े 239 पदों में से जिला बिलासपुर में 9, चम्बा में 2, हमीरपुर में 18, कांगड़ा में 50, किन्नौर में 1, कुल्लू में 14, लाहौल-स्पीति में 2, मंडी मेें 50, शिमला में 50, सिरमौर मेें 22, सोलन में 19 और ऊना में 2 पद रिक्त हैं, जिन्हें भरा जाएगा।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News