बिलासपुर में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में नूरपुर की लड़की ने मारी बाजी, जीता Gold Medal

Wednesday, May 29, 2019 - 01:16 PM (IST)

नूरपुर (भूषण शर्मा): कांगड़ा जिला के नूरपुर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुलयाली में कक्षा 8वीं में पढ़ने वाली बेटी जानवी ने कुश्ती में प्रथम स्थान हासिल कर अपने गांव का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता का आयोजन बिलासपुर में हिमाचल प्रदेश कुश्ती संघ द्वारा किया गया। जिसमें प्रदेश के विभिन्न स्कूलों केे बच्चों ने भाग लिया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुलयाली की छात्रा जानवी ने कुश्ती प्रतियोगिता की 35 किलो वर्ग को जीतकर प्रथम स्थान हासिल कर मैडल अपने नाम किया। इस छात्रा को स्कूल में प्रधानाचार्य सोम लता ने सम्मानित किया। 

इस छात्रा नेे स्कूल के साथ-साथ अपने माता-पिता तथा गांव का भी नाम रोशन किया और बेटी नेे मैडल जीतकर यह संदेशा भी सभी को देे दिया कि मेहनत, लगन हो तो कोई भी कार्य मुश्किल नहीं होता। इसके साथ ही उसने कहा कि मैं पढ़ लिखकर पुलिस की नौकरी करना चाहती हूं। स्टेट लेबल प्रतियोगिता जीतने केे बाद जानवी को नेशनल के लिए चुना गया जो राजस्थान में होगा जिसमें यह छात्रा हिमाचल प्रदेश की तरफ से भाग लेगी। इस छात्रा के गुरु जोनू का कहना है कि यह मेहनती छात्रा एक साधारण परिवार से संबंध रखती है अगर इसको सरकार की अच्छी सुविधाएं मिल जाए तो यह देश का नाम रोशन कर सकती है।

 

Ekta