नलवाड़ी मेला: कुश्ती प्रतियोगिता में 246 पहलवानों ने दिखाया दमखम, पुरस्कार राशि को लेकर जताई आपत्ति

punjabkesari.in Thursday, Mar 21, 2024 - 10:16 PM (IST)

बिलासपुर (राम सिंह): बिलासपुर में चल रहे राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले की कुश्ती प्रतियोगिता में दूसरे दिन डीसी आबिद हुसैन सादिक ने बतौर मुख्यातिथि भाग लिया। इस कुश्ती प्रतियोगिता में कुल 123 कुश्तियां आयोजित हुईं, जिनमें महिला 3 और बाल केसरी की 22 और हिम कुमार की 6 कुश्तियां भी शामिल हैं। इन सभी पहलवानों को 300 रुपए से लेकर 500 रुपए तक पुरस्कार दिए गए। यह कुश्ती प्रतियोगिता अगले दो दिन 23 मार्च तक आयोजित होगी।

मेले में हर वर्ष आने वाले पहलवानों ने बताया कि वे पिछले कई वर्षों से इस दंगल में भाग लेने के लिए आते हैं। इस क्षेत्र का सबसे बड़ा दंगल होने के कारण इसमें संलग्न राज्यों पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और जम्मू कश्मीर के नामी पहलवान भाग लेते हैं। उन्होंने कहा कि इस दंगल की पुरानी शान अब धीरे-धीरे धुंधली पड़ रही है क्योंकि उन्हें इस दंगल में अब उपयुक्त ईनामी राशि अथवा पुरस्कार नहीं मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि मेला समिति ने पहलवानों के ठहरने, खाने–पीने सहित उन्हें पुरस्कार राशियों देने में सुधार नहीं किया तो आने वाले समय में यह दंगल भी फीका पड़ जाएगा जो इस क्षेत्र की संस्कृति व इतिहास को भी धूमिल करेगा।

उधर, कुछ पहलवानों ने बताया कि उन्हें दी जा रही पुरस्कार राशि किसी भी रूप में उपयुक्त नहीं मानी जा सकती क्योंकि इससे उनका एक समय का भोजन और ठहरने की व्यवस्था भी नहीं हो पा रही है। उनका कहना था कि इस विधा को चलाने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत व व्यायाम करना पड़ता है जिसके लिए उपयुक्त प्रकार की डाइट की आवश्यकता होती है जोकि दी जा रही राशि से उपलब्ध नहीं हो सकती है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News