रैसलर सुशील ने स्कूल बस हादसे में मारे गए मासूमों को समर्पित किया Gold Medal

Friday, Apr 13, 2018 - 12:03 AM (IST)

शिमला: गोल्ड गोस्ट आस्ट्रेलिया में हो रहे 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में कुश्ती प्रतियोगिता में जीते गोल्ड मैडल को रैसलर सुशील ने नूरपुर में हुए स्कूल बस हादसे में मारे गए बच्चों को समर्पित किया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाऊंट के जरिए ट्वीट किया कि ‘‘जीवन से अधिक कीमती कुछ नहीं है, तीसरी बार गोल्ड जीतना वास्तव में हम सभी के लिए गर्व का एक क्षण है लेकिन यह उन मासूम बच्चों को श्रद्धांजलि है जिन्होंने हिमाचल प्रदेश में एक दुर्घटना में अपनी जान गंवा दी है।’’



23 स्कूली बच्चों सहित हुई थी 27 की मौत
विदित रहे कि बीते सोमवार को कांगड़ा जिला के नूरपुर के मलकवाल में निजी स्कूल की बस हादसे का शिकार हो गई थी, जिसमें 23 स्कूली बच्चे मारे गए थे जोकि 4 से 12 साल की उम्र के थे। इस हादसे में बस के चालक सहित एक अध्यापक, एक अध्यापिका व उस बस में लिफ्ट लेने वाली लड़की पूनम भी सवार थी, जिनकी भी मौत हो गई थी। 

Vijay