कसौली गोलीकांडः घायल बेलदार की PGI में बिगड़ी तबीयत, अगले 72 घंटे बेहद नाजुक(video)

Saturday, May 12, 2018 - 02:59 PM (IST)

सोलन(चिन्मय):बहुचर्चित कसौली गोली कांड में घायल बेलदार गुलाब सिंह का इलाज चंडीगड़ के पीजीआई में चल रहा है जहां गुलाब सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। जिसके चलते उसे वेंटीलेटर पर रखा गया है। गुलाब सिंह के भतीजे लेखराम ने बताया है कि जब गुलाब सिंह को एक वार्ड से दुसरे वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा था तो वह अचेत अवस्था में चले गए जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत चिकित्सकों को दी। जिसके बाद उन्हें उसे वेंटीलेटर पर रख दिया गया है और तब से अभी तक वह अपने होशो हवास में नहीं है। चिकित्सक भी यह बताने में असमर्थ दिख रहे है कि आखिर कबतक गुलाब सिंह को होश आएगा। बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले प्रदेश में मुख्यमंत्री गुलाब सिंह का हाल जानने पीजी आई गए थे। उस समय गुलाब की हालत बहुत अच्छी थी। लेकिन वीरवार को अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई और अभी तक उसे होश नहीं आया है।

72 घंटों में से करीबन 24 घंटे निकल चुके
72 घंटों में से करीबन 24 घंटे निकल चुके है और अभी आने वाला समय और भी संकट का बताया जा रहा है।चिकित्सक गुलाब सिंह की बिगड़ती स्थिति पर नियंत्रण पाने का हर सम्भव प्रयास कर रहे है। 1 मई को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कसौली में टीसीपी अधिकारी शैलबाला की अगुवाई में एक टीम अवैध निर्माण गिराने पहुंची थी। इस दौरान लोनिवि कर्मचारी गुलाब सिंह भी शैलबाला के साथ मौजूद थे। अवैध निर्माण गिराते समय नारायणी गेस्ट हाउस के मालिक विजय सिंह ठाकुर ने अधिकारियों से कहासुनी के बाद अपनी पिस्तौल से शैलबाला और गुलाब सिंह पर गोलियां दाग दी थीं। इस हमले में शैलबाला शर्मा की मौके पर मौत हो गई, जबकि गुलाब सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। गंभीर हालत में उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया गया था। गुलाब सिंह को दिल के करीब चार इंच नीचे गोली लगी थी।

kirti