नशे के सौदागरों के बुरे दिन शुरू

Friday, Feb 24, 2017 - 09:52 AM (IST)

हमीरपुर : पंजाब में नशे को लेकर मचे बवाल पर हिमाचल पुलिस भी अलर्ट है। इसी को लेकर हमीरपुर जिला पुलिस ने विशेष अभियान चलाते हुए जिला के सभी पुलिस थानों में विशेष टीमें गठित की हैं। इसी का नतीजा है कि जिला पुलिस टीम आए दिन नशीले पदार्थों के सौदागरों की धर-पकड़ कर रही है। 23 फरवरी की सुबह भोरंज पुलिस थाना के तहत बैलग जंगल में एक कार से बरामद चरस भी इसी अभियान का नतीजा है। पुलिस टीमें विशेष अन्वेषण इकाई के साथ रात्रि को भी जगह-जगह नाके लगा रही हैं। पुलिस अधीक्षक अजय सिंह बौद्ध के दिशा-निर्देश में लगाए जा रहे विशेष नाकों के दौरान हो रही त्वरित कार्रवाई की पल-पल खबर जिला मुखिया को दी जा रही है।

अवैध रूप से बेच रहे शराब
जिला के पांचों पुलिस थानों सहित चौकी प्रभारियों को इसके विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं। युवक व महिला मंडलों से जुड़ने का आह्वानपुलिस के इस अभियान में जहां मुखबिर अहम भूमिका निभा रहे हैं, वहीं अब जिला पुलिस ने इस अभियान में जिला के लोगों, समाजसेवी संगठनों, महिला व युवक मंडलों से भी जुड़ने का आह्वान किया है ताकि  नशे को जड़ से खत्म किया जा सके। कहा-कहां दें सूचनापुलिस अधीक्षक अजय सिंह बौद्ध का कहना है कि अगर जिला में कहीं पर अवैध रूप से शराब या अन्य मादक पदार्थों को बेचा जा रहा है तो उसकी सूचना पुलिस हैल्पलाइन 100 नंबर सहित पुलिस थानों के दूरभाष नंबरों पर तुरंत दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।