डिपो होल्डर पर लगा कीड़े वाली दाल देने का आरोप, उपभोक्ताओं ने खोला मोर्चा (Video)

punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2019 - 12:01 PM (IST)

सलूणी (शक्ति प्रसाद ): सरकार लोगों को सस्ते राशन के नाम पर कीड़े वाली दालें वितरित कर उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। यह खुलासा जिला चम्बा के उपमंडल सलूणी के डांड डिपो में सामने आया है,जहां पर डिपो होल्डर ने उपभोक्ताओं को कीड़े वाली दाल वितरित की और उस दाल के खाने से लोग बीमार होने का आरोप डिपो होल्डर पर लगा रहे हैं। उपभोक्ताओं ने डिपो होल्डर के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सरकार से इस मामले छानबीन करने की मांग उठाई हैं।

डिपो होल्डर ने अपनी दुकान से वितरित की खुली दाल

उपभोक्ताओं का आरोप है कि डिपो होल्डर ने सरकार द्वारा सील लिफाफों में दी जान वाली दाल को न देकर अपनी दुकान से कीड़े वाली खुली दाल वितरित की, जिसे खाने स उनका परिवार बीमार हुआ है। उनका कहना है कि सरकार लोगों को सस्ते राशन की दुकान पर एक मुश्त राशन देन की बात करती है लेकिन डांड डिपो होल्डर कभी भी एक मुश्त राशन लोगों को वितरित नहीं करता है तथा आधा-अधूरा राशन वितरित करता है। उन्होंने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच करने की सरकार से मांग की है, साथ ही अगर डिपो होल्डर ने अपनी दुकान से यह दाल वितरित की है तो उसके खिलाफ कड़ी कारवाई की भी मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News