ITI रैल में मनाया वर्ल्ड यूथ स्किल दिवस, SDC ने प्रशिक्षुओं को बांटे सर्टिफिकेट

Thursday, Jul 15, 2021 - 04:14 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव चाैहान): वर्ल्ड यूथ स्किल दिवस के उपलक्ष्य पर वीरवार को हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रैल में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। प्रधानाचार्य रणवीर परमार की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के विभिन्न कोर्सों की प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की जिला समन्वयक मीनाक्षी ठाकुर और जिला प्रशिक्षण समन्वयक अश्वनी शर्मा ने प्रशिक्षुओं का मार्गदर्शन किया तथा उन्हें कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। उन्होंने बताया कि युवाओं के कौशल विकास के लिए निगम ने अल्प अवधि के कई प्रशिक्षण कोर्स आरंभ किए हैं। इस तरह के कोर्स करने के बाद युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिलते हैं तथा वे अपने कौशल के बल पर अपना व्यवसाय भी आरंभ करने में सक्षम होते हैं। मीनाक्षी ठाकुर ने युवाओं से इन प्रशिक्षण कोर्सों का लाभ उठाने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य ने कौशल विकास निगम के कोर्स पूरा करने वाली महिलाओं और युवतियों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किए।

Content Writer

Vijay