चंबा में मनाया विश्व रोगी सुरक्षा दिवस

Thursday, Sep 17, 2020 - 05:03 PM (IST)

चंबा: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग चंबा ने आज विश्व रोगी सुरक्षा दिवस मनाया। इसके लिए थीम थी ‘‘हैल्थ वर्कर सेफ्टी, प्रायोरिटी फॉर पेशैंट सेफ्टी’’। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा, डॉ. राजेश गुलेरी ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य कर्मचारियों को रोगी की उचित पहचान करने, नैदानिक त्रुटियों से बचने, रोगियों की अस्पताल में भर्ती के दौरान स्वास्थ्य संबंधी संक्रमण और संक्रमण की त्रुटियों के लिए निदान का निर्देश दिया। उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान सभी को बताया कि सभी स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को कोविड19 के दौरान विशेष रूप से सावधानी बरतनी चाहिए। विशेष रूप से हाथ की स्वच्छता, उचित दस्ताने का उपयोग और 2 मीटर की दूरी पर मरीजों की जांच करना, सिरिंज और कचरे का उचित निपटान तुरंत प्रोटोकॉल के अनुसार करना आदि और छींकने और खांसने आदि के दौरान नाक और मुंह ढंकें तथा सभी सावधानी बरतें। 

prashant sharma