विश्व विख्यात शक्तिपीठ ज्वालामुखी में दरकी पहाड़ी, बाल-बाल बचे श्रद्धालु

Tuesday, Aug 08, 2017 - 04:49 PM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज शर्मा): विश्व विख्यात शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में पहाड़ी दरकने से दुकानदार और श्रद्धालु बाल-बाल बचे। यहां लगातार हो रही भारी बारिश से मंदिर के मुख्य मार्ग पर पहाड़ी दरक गई और डंगा भी टूट गया है। मंगलवार सुबह एसडीएम ज्वालामुखी राकेश शर्मा, तहसीलदार देवीराम, मंदिर अधिकारी डॉ अशोक पठानिया और थाना प्रभारी संदीप पठानिया ने मौके पर जाकर सभी स्थानीय दुकानदारों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार पहाड़ी की तरफ अपनी दुकानों में न जाएं। ज्वालामुखी मंदिर में साल में लाखों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं और करोड़ों का चढ़ावा मां के चरणों में अर्पित करते हैं। आजकल श्रद्धालुओं की संख्या में भी कमी है। 



श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए किए खास प्रबंध
बताया जाता है कि जब सोमवार को देर शाम पहाड़ी दरकी तो उसके पास कोई भी श्रद्धालु और स्थानीय दुकानदार वहां नहीं थे, अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था।  पिछले 10 सालों में 12 अगस्त 2007 दिन रविवार को मुख्य मार्ग ज्वालामुखी में सुबह करीब 8 बजे पहाड़ी दरकी थी, जिसमें बड़े-बड़े पत्थर व मलबा नीचे आ गया था। मंदिर में दर्जनों दुकानें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी और स्थानीय लोगों की इस हादसे में मौतें भी हुई थी। एस डी एम राकेश शर्मा ने बताया कि मंदिर प्रशासन की तरफ से पहाड़ी के साथ लोहे का एंगल व जाला भी लगाया हुआ है, ताकि बारिश की वजह से कोई पत्थर आए तो वो जाले के साथ रुक जाए, अभी एक डंगा गिर गया है। उसका मलबा उठाने के आदेश दे दिए गए हैं। फिर उस डंगे की मरम्मत करवाई जाएगी। मंदिर प्रशासन की तरफ से दो होमगार्ड व सुरक्षाकर्मियों के जवान तैनात किए गए हैं जो श्रद्धालुओं की सुरक्षा का ध्यान रखेंगे और मंदिर रोड पर वाहनों की आवाजाही पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है।