नूरपुर में विश्व एड्स दिवस पर छात्रों ने निकाली रैली, लोगों को दिया ये संदेश

Sunday, Dec 01, 2019 - 05:26 PM (IST)

नूरपुर (संजीव महाजन): रविवार को विश्व एड्स दिवस पर नूरपुर ब्लॉक के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुलयाली में एड्स जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्टेट को-आर्डिनेडर दिलीप ठाकुर, प्यार लाल चाडक, मुलख राज शर्मा ने बतौर मुख्यतिथि भाग लिया। उन्होंने एड्स और एनएसएस के बारे में बच्चों को विस्तृत जानकारी दी।

इस मौके पर एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने एक रैड रिबन के जरिए लोगो बनाकर एड्स के विरुद्ध संदेश दिया। इसके साथ ही एक रैली निकाल कर सभी गांववासियों को जागरूक किया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने ड्राइंग प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता तथा कविताओं द्वारा एड्स पर प्रहार किया। कार्यक्रम मे एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सुशील कौशल और नैना देवी, पुष्प कुमार, राजेश कुमार, महाराज सिंह सकलानी शमिल रहे।

Vijay