हमीरपुर में लगी पुलिस विभाग की Workshop, पत्रकारों को दी कानून की जानकारी

Friday, Jul 05, 2019 - 04:40 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): मीडिया पर्सन को कानून की पूरी जानकारी होने के लिए पुलिस विभाग के सहयोग से एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन हमीर भवन में किया गया। कार्यशाला के दौरान एस.पी. हमीरपुर अर्जित सेन, डी.एस.पी. रेणु शर्मा विशेष तोर पर मौजूद रहे। कार्यशाला के माध्यम से भारतीय दंड संहिता के विभिन्न एक्टों की विस्तृत जानकारी मीडिया पर्सन को दी गई। कार्याशला के माध्यम से समाचार बनाते समय किन सावधानियों का ध्यान रखा जाए इस पर भी चर्चा की गई।

एस.पी. हमीरपुर ने बताया कि मीडिया पर्सन के लिए कानूनी पहलुओं को बताने के लिए कार्यशाला में जानकारी दी गई है और कार्यशाला के माध्यम से बताया गया है कि समाचार बनाते समय किन बातों का ध्यान रखें ताकि कानून के दायरे में रहकर समाचार बनाए जाए। उन्होंने बताया कि भविष्य में फिलहाल जिला प्रमुख के पत्रकारों को कार्यशाला में जानकारी दी गई है। बाद में जिलाभर के बाकी पत्रकारों को भी ऐसी कार्यशाला में शामिल किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न अखबारों के पत्रकारों और इलैक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकारों ने भाग लिया।

Vijay