30 युवाओं की कार्यसमिति का किया जाएगा गठन : अभिषेक

punjabkesari.in Sunday, Mar 01, 2020 - 03:38 PM (IST)

हमीरपुर : रविवार को सर्किट हाऊस हमीरपुर में प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया द्वारा पहली बार राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया के चेयरमैन अभिषेक राणा ने की। इस प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश के 42 विधानसभा क्षेत्रों में तैनात किए गए संयोजक व सह-संयोजकों ने भाग लिया। साथ ही, उन ऊर्जावान एवं कर्तव्यनिष्ठ युवा कार्यकर्ताओंं को भी आमंत्रित किया गया था जिन्हें भविष्य में प्रदेश व जिलों में अहम जिम्मेवारियां सौंपी जानी है। शिविर के दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया की वर्ष 2022 के विधानसभा चुनावों को लेकर की जा रही तैयारियों व गतिविधियों से भी अवगत करवाया गया।
PunjabKesari

इस दौरान उपस्थित संयोजकों व सह-संयोजकों से भी संगठन को मजबूत करने के लिए व सोशल मीडिया पर संगठनात्मक गतिविधियों से संबंधित विचार लिए गए तथा अगली रणनीति भी तैयार की गई। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया के चेयरमैन अभिषेक राणा ने बताया कि दिल्ली में हुई राष्ट्रीय स्तरीय बैठक में निर्णय लिया गया है कि 30 युवाओं की कार्यसमिति बनाई जाएगी जोकि प्रदेश में सोशल मीडिया की गतिविधियों को और अधिक गति प्रदान करेगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश व जिलाों की कार्यकारिणी का गठन प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी के बाद कर दिया जाएगा। उन्होंने उपस्थित युवा संयोजकों व सह-संयोजकों से भी आह्वान किया कि कांग्रेस अब प्रदेश में वर्ष 2022 के विधानसभा चुनावों की ओर देख रही है तथा युवा साथी अभी से चुनाव संबंधी तैयारियों में जुट जाएं।
PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News