श्रम कार्यालय के बाहर गरजे कामगार, जानिए क्या है वजह

Friday, Dec 22, 2017 - 11:17 PM (IST)

मानपुरा: ई.एस.आई.सी. मॉडल अस्पताल काठा में कार्यरत ठेकेदार के कामगारों ने पिछले 4 माह से वेतन का भुगतान न होने के चलते हिंद मजदूर सभा के नेतृत्व में श्रम कार्यालय झाड़माजरी के बाहर नारेबाजी की। हिंद मजदूर सभा के जिला महासचिव राजू भारद्वाज ने बताया कि ई.एस.आई.सी. मॉडल अस्पताल काठा में ठेकेदार के पास कार्यरत कामगारों को पिछले लगभग 4 माह से वेतन नहीं मिला है। ठेकेदार को बार-बार कहने पर भी वेतन नहीं मिल रहा है। उन्होंने बताया कि ज्यादातर कामगारों ने पिछले 3 महीनों से मकानों के किराए व राशन का बिल नहीं चुकाया है। अब तो मकान मालिकों ने इन्हें मकान खाली करने के  फरमान तक जारी कर दिए हैं। 

ई.एस.आई.सी. प्रबंधन ने नहीं की कार्रवाई
उन्होंने कहा कि ई.एस.आई.सी. प्रबंधन को भी इसके बारे में अवगत करवाया गया परन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई। शुक्रवार को श्रम अधिकारी बद्दी को कामगारों ने शिकायत दी है। भारद्वाज ने बताया कि अगर ठेकेदार ने जल्द कामगारों के वेतन का भुगतान नहीं किया तो ई.एस.आई.सी. अस्पताल व श्रम कार्यालय का घेराव किया जाएगा। वहीं श्रम अधिकारी बद्दी मनीश करोल ने बताया कि मुझे आज ही शिकायत मिली है। जल्द ही दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले का हल किया जाएगा व कामगारों को जल्द उनका हक दिलवाया जाएगा।