न्यूनतम वेतन को लेकर सड़कों पर उतरे कामगार, बारिश में निकाली Rally(Video)

Thursday, Feb 21, 2019 - 02:37 PM (IST)

हमीरपुर (राकेश पाल): हमीरपुर में कामगारों को न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपए मासिक प्रदान करने के लिए भारतीय मजदूर संघ ने वीरवार को रैली निकालकर रोष प्रदर्शन किया। श्रमिक हितों को सख्ती से लागू न करने पर मजदूर नेता नाराज दिखे। बता दें कि बारिश के बावजूद धरने में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। इसके बाद कामगार उपायुक्त कार्यालय में पहुंचे व डीसी के माध्यम से प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर को ज्ञापन भेजा । इस मौक़े पर भारतीय मज़दूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष बी.सी. शर्मा ने कहा कि ठेकेदारी प्रथा को तुरंत प्रभाव से समाप्त किया जाए । उन्होंने कहा कि सभी विभागों में न्यूनतम मासिक वेतन 18 हजार रुपए लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि वह अपनी मांगों को लेकरलोकतांत्रिक तरीके से आवाज उठाते रहेंगे । भारतीय मजदूर संघ हमेशा राष्ट्रवादी ताकतों के साथ है तथा इस मांग को लेकर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार नहीं किया जाएगा।
 

kirti