कंपनी ने 4 दर्जन मजदूरों को दिखाया बाहर का रास्ता, जानिए क्या है वजह

Tuesday, Jun 11, 2019 - 05:51 PM (IST)

नालागढ़ (ब्यूरो): नालागढ़ के किशनपुरा मे स्थित फ्रेजर फूड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने उद्योग में काम करने वाले 4 दर्जन के करीब मजदूरों को बाहर निकाल दिया है, जिसके चलते मजदूरों ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कंपनी में 150 मजदूर काम करते हैं। मजदूरों ने बताया कि इसकी शिकायत उन्होंने लेबर इंस्पैक्टर को दे दी है लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। मजदूरों ने कहा कि कंपनी जब तक सभी मजदूरों को दोबारा काम पर नहीं रखती तब तक कोई भी मजदूर कंपनी में कार्य नहीं करेगा। फिलहाल कंपनी को बंद कर दिया है।

मजदूरों की समस्या जब जन शक्ति मजदूर सभा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार के पास पहुंची तो उन्होंने मजदूरों को आश्वासन दिया कि उनकी इस मांग को जल्द हल करवाया जाएगा। इस पूरे मामले पर जब कंपनी के मालिक से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि कंपनी घाटे मे चल रही है, जिसके कारण मजदूरों को कम्पनी से निकला गया है और निकालने से पहले मजदूरों को नोटिस भी दिया गया था।

Vijay