धागा उद्योग में आग, कामगार झुलसा, 60 लाख का नुक्सान

Thursday, Mar 30, 2017 - 07:25 PM (IST)

नालागढ़: नालागढ़ शहर में स्थित एक धागा उद्योग के स्टोर में आग लगने से लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई। फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चला है। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, जिससे करीब 10 करोड़ रुपए की संपत्ति को सुरक्षित बचाया गया है। आग से एक कामगार का पैर झुलस गया है, जिसे नालागढ़ चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार आग मध्य रात्रि लगी, जिसके बाद कंपनी के संचालकों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही फायर आफिसर हितेंद्र कंवर टीम के साथ मौके पर पहुंचे और 3 घंटे में आग पर काबू पा लिया। 

शॉर्ट सर्किट होने की कोई संभावना नहीं
धागा उद्योग के एच.आर. हैड राजीव पांडे ने बताया कि बुधवार रात्रि करीब पौने 12 बजे उद्योग के स्टोर में आग लगी थी। फायर आफिसर हितेंद्र कंवर ने बताया कि आग से करीब 60 लाख रुपए की संपत्ति को नुक्सान हुआ है जबकि 10 करोड़ रुपए की संपत्ति को बचाया गया है। उन्होंने कहा कि जिस स्टोर में आग लगी, वहां पर लाइट नहीं है, जिससे शॉर्ट सर्किट होने की कोई संभावना नहीं है। आग लगने का कारणों का पता लगाया जाएगा।