बनखंडी-हरिपुर सड़क पर शुरू हुआ काम, सुकृत सागर ने पंजाब केसरी टीवी को कहा थैंक्यू (Video)

punjabkesari.in Thursday, Oct 17, 2019 - 04:02 PM (IST)

धर्मशाला (नृपजीत निप्पी): नाले में बदल चुकी बनखंडी-हरिपुर सड़क पर कुछ सुधार होने जा रहा है। इस सड़क की दुर्दशा लंबे समय से देहरा विधानसभा क्षेत्र की लगभग 30 पंचायतों के लिए आफत बनी हुई थी। इस सड़क पर 3 किलोमीटर की टारिंग का ठेका मार्च माह में ही हो गया था और एक महीने के अंदर इस सड़क का काम पूरा करना था लेकिन ऐसा हुआ नहीं। उसके बाद देहरा भाजपा युवा नेता एवं समाजसेवी सुकृत सागर ने विभाग और ठेकेदार की इस लापरवाही की शिकायत लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता से की थी और ठेकेदार का ठेका रद्द करने की मांग की थी, जिसके बाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए यह काम शुरू करवाया है।
PunjabKesari, Raod Work Image

7 महीने पहले ही सुधर जानी चाहिए थी सड़क की दुर्दशा

सुकृत सागर ने कहा कि हालांकि यह दुर्दशा 7 महीने पहले ही सुधर जानी चाहिए थी लेकिन चलो देर आए दुरुस्त आए। उन्होंने बताया कि इस सड़क पर एक से दो किलोमीटर, तीन से चार और सात से आठ किलोमीटर पर टारिंग होनी है। उन्होंने कहा कि वह आगे भी जनता के लिए और पानी तथा सड़कों की स्थिति सुधारने के लिए यूं ही अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। उन्होंने लोगों की इस समस्या को उठाने ओर समाधान करवाने के लिए पंजाब केसरी टीवी का भी धन्यवाद किया है।
PunjabKesari, Sukrit Sagar Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News