इस दीपावली पर्व पर 3 शिफ्टों में काम करेंगे अग्रिशमन विभाग के कर्मी

Tuesday, Nov 06, 2018 - 11:25 AM (IST)

बिलासपुर : दीपावली को लेकर किसी भी प्रकार की आगजनी की घटना से निपटने के लिए अग्रिशमन विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। अग्रिशमन विभाग ने अपने कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। जिला बिलासपुर में अग्रिशमन विभाग का केंद्र है जबकि घुमारवीं व श्रीनयनादेवी में फायर चौकियां हैं। बिलासपुर में विभाग ने एक गाड़ी को नगर परिषद कार्यालय में खड़ा करने का निर्णय लिया है जबकि 2 गाड़ियां व एक मोटरसाइकिल केंद्र में 24 घंटे तैनात रहेगा। विभाग ने 3 शिफ्टों में 9-9 कर्मचारियों को तैनात किया है। इनमें प्रत्येक शिफ्ट में एक लीडिंग फायरमैन, 7 फायरमैन व एक चालक तैनात रहेगा। बिलासपुर में एक गाड़ी 9,000 लीटर, एक 4,000 लीटर व एक 400 लीटर पानी की क्षमता की गाड़ी है जबकि एक आधुनिक मोटरसाइकिल भी है। इसी प्रकार घुमारवीं में भी 2 गाड़ियां 24 घंटे तैयार रहेंगी। यहां पर भी 24 घंटे 3-3 शिफ्टों में 9-9 कर्मचारी तैनात रहेंगे। यहां पर एक 4,500 लीटर क्षमता की और एक 400 लीटर क्षमता की गाड़ी है।

नयनादेवी में भी 24 घंटे 2 गाडिय़ां तैनात की गई हैं। यहां पर भी 3 शिफ्टों में 9-9 कर्मचारी तैनात रहेंगे। यहां पर भी एक 4,500 लीटर पानी की क्षमता व एक 400 लीटर पानी की क्षमता की गाड़ी है। अग्रिशमन केंद्र बिलासपुर के प्रभारी फायरमैन सुभाष चंद मिश्रा ने लोगों से अपील की है कि वे पटाखे आदि चलाते समय पूरी सावधानी बरतें तथा किसी भी प्रकार की अनहोनी होने पर नजदीकी फायर स्टेशन को सूचित करें। उन्होंने बताया कि विभाग ने 9 नवम्बर तक अपने कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं तथा सभी कर्मचारियों को अपने-अपने स्टेशन पर मौजूद रहने के अादेश दिए गए है। 

kirti