मिंदरा गांव के एक घर पर गिरा लकड़ी का ठूंठ, बाल-बाल बचे लोग

Sunday, Mar 31, 2019 - 10:54 AM (IST)

भरमौर : बीती रात जनजातीय क्षेत्र भरमौर की ग्राम पंचायत दुर्गेठी के मिंदरा गांव के एक घर पर भारी-भरकम लकड़ी का ठूंठ आ गिरा, जिससे घर की छत सहित दीवारों को भारी नुक्सान पहुंचा है। दुर्घटना के दौरान घर में मौजूद कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है। ग्राम पंचायत दुर्गेठी के उपप्रधान महिंद्र शर्मा ने कहा कि मिंदरा गांव के ऊपरी भाग में स्थित देवराज के घर के ऊपर शुक्रवार रात को करीब एक बजे जंगल की ओर से लुढ़कता हुआ भारी ठूंठ आ गिरा है जिससे देवराज के घर को भारी नुक्सान पहुंचा है।

दुर्घटना के समय देवराज परिवार सहित घर में सो रहे थे। घर में भूकंप जैसा झटका व छत टूटने की आवाज से पूरे घर में दहशत फैल गई तथा पूरा परिवार घबरा कर बाहर भागा। उन्होंने कहा कि घटना की सूचना राजस्व विभाग को दे दी गई है। ए.डी.एम. भरमौर पृथीपाल सिंह ने राजस्व विभाग को घटना के संदर्भ में जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि गांव के ऊपरी भाग में ढलानदार पहाड़ व जंगल है जहां से भूस्खलन व आगजनी की घटना के कारण पत्थर गांव के ऊपर गिरते हैं। लोगों ने प्रशासन से इस बारे में सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग की है।
 

kirti