लकड़ी तस्करी के आरोपी कोर्ट में हुए पेश, ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजे

Monday, May 20, 2019 - 07:35 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत खैर तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें रिमांड पर भेजा दिया गया है। मामले के संदर्भ में पुलिस थाना प्रभारी इंदौरा सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों को सोमवार को न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी इंदौरा बलजीत की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 5 दिन के ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया है।

28 मौछों से लदी जीप सहित पकड़े थे 3 आरोपी

बता दें कि गत दिवस डाह स्थित नसवाल के एक व डैंकवां के 2 लोगों को खैर के 28 मौछों से लदी पिकअप गाड़ी सहित पंजाब बॉर्डर से सटे हिमाचल के गांव मीलवां से पकड़ा था तथा वे गाड़ी में लदी खैर की उक्त लकड़ी बारे कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए थे और वन विभाग ने भी उस लकड़ी को चोरी की लकड़ी बताया था, जिस कारण उन पर मुकद्दमा दर्ज कर कारवाई की गई।

Vijay