वन विभाग की बड़ी सफलता : तमंचे के साथ धरा लकड़ी तस्कर, 4 फरार

Sunday, Apr 14, 2019 - 10:34 PM (IST)

पांवटा साहिब: हिमाचल-उत्तराखंड सीमा पर वन विभाग की टीम ने टिमली में पांवटा साहिब के एक व्यक्ति को जिंदा कारतूसों व तमंचे के साथ लकड़ी की तस्करी करते गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक शनिवार रात उत्तराखंड के टिमली वन विभाग की टीम ने पांवटा साहिब के महिंद्र सिंह पुत्र सोहन सिंह निवासी बरोटीवाला को अपनी लग्जरी गाड़ियों में लकड़ी की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया। वन विभाग को उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा और 3 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए।

वन विभाग ने आरोपी को धर्मावाला पुलिस की हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ  मामला दर्ज कर लिया है। विकासनगर के डी.एस.पी. भूपेंद्र सिंह ने बताया कि महिंद्र सिंह के साथ 4 लोग और थे जो फरार हो गए हैं। पुलिस टीम उनकी तलाश कर रही है व आरोपी के खिलाफ  आम्र्स एक्ट व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर किया है।

Vijay