बैंगा बॉयज ने देवभूमि को एक गोल से हराकर जीती फाईव ए साइड फुटबॉल ट्रॉफी

Sunday, Dec 29, 2019 - 10:28 AM (IST)

कुल्लू (दिलीप): कुल्लू जिला के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में 3 दिवसीय जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस अवसर पर नगर परिषद के सदस्य राजेंद्र सूद ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर जिला पुलिस अधिकारी डी.एस.पी. प्रियंक गुप्त विशेष रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष पवन ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल्लू, मंडी व बिलासपुर की 16 टीमों के सैंकड़ों खिलाडिय़ों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि फुटबाल खेलें नशे से दूर रहें की थीम पर युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए फुटबाल संघ का प्रयास है।

प्रतियोगिता के तीसरे दिन खेले गए पहले सैमीफाइनल मुकाबले में देवभूमि ने ब्रह्मा एस.सी. को 6 गोल से मात दी और वहीं दूसरे सैमीफाइनल में बैंगा ब्वायज ने फाइव स्टार को एक गोल से हराया। वहीं फाइनल मुकाबले में बैंगा ब्वायज ने देवभूमि को कांटे की टक्कर में एक गोल से मात देकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के द्वारा विजेता खिलाडिय़ों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बैस्ट प्लेयर का किताब मुनीश ठाकुर और बैस्ट गोलकीपर का किताब भूपेंद्र ठाकुर को दिया गया।

 

kirti