महिलाओं ने बुलंद की आवाज, शराब का ठेका पंचायत में खुला तो करेंगे NH-70 जाम

Monday, Mar 27, 2017 - 01:23 AM (IST)

नादौन: सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद नैशनल हाईवे से सटे ठेकों को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। इसी कड़ी में नादौन उपमंडल के मानपुल स्थित ठेके को साथ लगती भदरोल पंचायत में स्थानांतरित किया जा रहा है मगर इस ठेके को भदरोल पंचायत में खोलने का विरोध शुरू हो गया है। पंचायत की महिलाओं ने एकजुटता दिखाते हुए प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर उनकी पंचायत में इसे ठेके को खोला गया तो वह एन.एच.-70 को जाम कर धरना-प्रदर्शन करेंगी। उनके विरोध में स्थानीय पंचायत ने भी ताल ठोकते हुए महिलाओं का समर्थन किया है। 

ठेका खुला तो उजड़ जाएंगे परिवार 
जानकारी के अनुसार शराब के ठेके को पंचायत में स्थानांतरित करने की बात का जैसे की महिलाओं को पता चला तो उन्होंने इसके विरोध में स्थानीय पंचायत प्रधान अनीता ठाकुर को ज्ञापन प्रेषित कर मांग की कि पंचायत में ठेका न खोला जाए। गांव की महिलाओं ने बताया कि गांव में वैसे ही शराब का अवैध धंधा जोरों पर है और अगर अब गांव में ठेका खुल गया तो उनके परिवार उजड़ जाएंगे तथा गांव में नशेडिय़ों की संख्या बढ़ेगी। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इस ठेके को पंचायत में न खोला जाए तथा अवैध रूप से हो रही शराब की बिक्री पर भी शिकंजा कसा जाए ताकि उनके परिवार सुख-चैन से जीवन यापन कर सकें।