दलोह में शराब का ठेका न खोलने को लेकर अड़ी महिलाएं, किया प्रदर्शन

Wednesday, Oct 07, 2020 - 04:44 PM (IST)

ज्वालामुखी (नितेश): टिहरी पंचायत के गांव दलोह में शराब का ठेका खुलने की भनक लगते ही इस ठेके को न खोलने को लेकर बुधवार को गांव की समस्त महिलाओं ने एकत्रित होकर यहां प्रदर्शन किया। साथ ही सयुंक्त आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी उत्तरी क्षेत्र पालमपुर से मांग उठाई है कि इस ठेके को खोलने की यहां मंजूरी नहीं दी जाए। वहीं चेतावनी भी दी है कि यदि उसके बावजूद भी क्षेत्र में ठेका खोला जाता है तो उन्हें मजबूरन आंदोलन का रुख अख्तियार करना पड़ेगा। यही नहीं उक्त स्थान पर जहां ठेके को खोलने की कवायद को लेकर दुकान बनाई जा रही है सबंधित जमीन के मालिक ने भी इस ठेके को खोलने को लेकर विरोध जताया है साथ ही दुकान बनाने का काम भी रुकवा दिया है। जमीन मालिक का आरोप है कि संबंधित ठेकेदार ने उन्हें पूरी जानकारी दिए बिना उनसे एक दुकान बनाने की बात की थी वह भी मौखिक तौर पर इस संबंध में अभी कोई भी एग्रीमैंट नहीं हुआ है। ठेका न खोलने को लेकर लगभग 2 दर्जन से अधिक महिलाओं ने दलोह में प्रदर्शन किया। 

Jinesh Kumar