शराब के ठेके के विरोध में उतरी महिलाएं, CM को ज्ञापन भेज दी ये चेतावनी (Video)

Tuesday, Feb 19, 2019 - 07:12 PM (IST)

नाहन (सतीश): सिरमौर जिला के संगड़ाह की महिलाएं पिछले एक साल से शराब के ठेके को बंद करने के लिए सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं लेकिन शराब का ठेका बंद नहीं हो पा रहा है। उक्त महिलाओं ने एक बार फिर अखिल भारतीय महिला जनवादी समिति के बैनर तले संगडाह में प्रदर्शन किया। समिति के अध्यक्ष संतोष कपूर ने बताया कि महिलओं का आरोप है कि यहां युवा नशे की दलदल में जा रहा है और कई युवा अपनी जाने भी गंवा चुके हैं।

महिलओं को सता रही बच्चों के भविष्य की चिंता

क्षेत्र के करीब 6 महिला मंडल की दर्जनों महिलाएं शराब के ठेके का विरोध कर रही हंै।इनका कहना है कि उनके बच्चे शराब का सेवन कर रहे हैं, जिससे उन्हें अब बच्चों के भविष्य की चिंता सता रही है। आरोप यह भी है कि स्थानीय प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री तक शराब ठेके को बंद करने की गुहार लगा चुके हैं लेकिन अभी तक इस ओर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

महिलाओं को मजबूरन करना पड़ेगा बड़ा आंदोलन

प्रदर्शन के बाद महिलाओं ने मुख्यमंत्री को ठेका बंद करनेे को लेकर ज्ञापन भेजा है और साफ कहा है कि अगर शराब का यह ठेका बंद न हुआ तो महिलाओं को मजबूरन बड़े आंदोलन से गुजरना पड़ेगा।

Vijay