खेतों के पास शराब का ठेका खोलने पर महिलाअों ने किया विरोध

Saturday, Jul 28, 2018 - 11:17 AM (IST)

हमीरपुर( अरविंद):हमीरपुर जिला में खेतों के साथ शराब का ठेका खोले जाने पर ग्राम पंचायत बारी की महिलाओ ने मोर्चा खोल दिया है। ग्राम पंचायत बारी के उपप्रधान राजीव की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने डीसी हमीरपुर और एक्साईज अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर जल्द ठेके को कहीं और जगह खौलने की बात कही है। महिलाओं का कहना है कि शराब ठेका खेतों के आसपास होने पर महिलाएं खेतों में जाने से कतरा रही है।

वहीं प्रतिनिधमंडल में आई हुई महिलाओं ने बताया कि शराब का ठेका को रातों रात  गांव में खेतों केे बीचों बीच खोल दिया है और इस कारण महिलाओं को खेतों में घास काटने और दूसरे कामों को जाने के लिए परेशानी हो रही है। महिलाओं ने मांग करते हुए कहा  कि जल्द शराब ठेके को कहीं और खोला जाए नहीं तो महिलाएं उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी। बारी पंचायत के उपप्रधान राजीव ने बताया कि शराब ठेके को बंद करने के लिए  प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन से गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि पंचायत भी चाहती है कि ठेका बंद होना चाहिए ।

kirti