महिला पटवारी के साथ उपप्रधान ने की गाली-गलौच, 3 मिनट की ऑडियो क्लिप वायरल (Video)

Tuesday, Feb 13, 2018 - 12:50 PM (IST)

शिमला: शिमला ग्रामीण के धामी क्षेत्र की एक पंचायत उपप्रधान द्वारा महिला पटवारी के साथ गाली-गलौच करने का ऑडियो क्लिप वायरल हो गया है। एसडीएम शिमला ग्रामीण के पास महिला पटवारी की शिकायत शुक्रवार को पहुंची।


एसडीएम ने एसएचओ धामी को मामला दर्ज करने और सुरक्षा मुहैया करवाने के बारे में सिफारिश की है। हालांकि महिला उस दिन कार्यालय में मौजूद थी। एक आंगनबाड़ी केंद्र में तैनात महिला आय का प्रमाणपत्र बनाने के लिए पहुंची। वैसे महिला चाहती थी कि परिवार की संपत्ति उसके साथ न जोड़ी जाए। लेकिन महिला पटवारी ने कहा कि पति की आय तो साथ रहेगी ही।


इसी दौरान उसने उपप्रधान को फोन कर दिया और कहा कि पटवारी प्रमाणपत्र नहीं बना रही है। इसके बाद पटवारी ने उक्त महिला का मोबाइल स्पीकर पर लगा दिया और उपप्रधान की पोल खुल गई। 3 मिनट के इस ऑडियो में उपप्रधान ने महिला पटवारी को गाली-गलौच देकर कहा कि उसका तबादला करवा दूंगा। इतना ही नहीं नौकरी कैसे होती है। इसके बारे में भी धमकी दी गई।