स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने दिया दिवाली का तोहफा, बनाई नई तरह की मोमबत्तियां

Thursday, Oct 24, 2019 - 11:15 AM (IST)

हमीरपुर (ब्यूरो): बलडूहक पंचायत के चठियार के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने 22 विभिन्न प्रकार मोमबत्तियां बनाई हैं जिनकी बाजारों में भी काफी मांग बढ़ रही है। सतगुरु स्वयं सहायता समूह की प्रधान सुषमा कुमारी, सचिव सीना देवी, कोषाध्यक्ष किरण देवी, सरिता कुमारी, सपना, सीमा, मोनिका, रेखा, नीलम व सविता आदि ने इन 22 प्रकार की मोमबत्तियों को बनाने में अपना योगदान दिया है। विभिन्न प्रकार की बनी मोमबत्तियां इन दिनों बाजार में सभी के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं।

सतगुरु स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले ही मोमबत्तियां बनाने का प्रशिक्षण लिया है तथा उसके बाद से ही उक्त तमाम सदस्यों ने त्यौहारों के सीजन को देखते हुए मोमबत्तियां बनाना शुरू किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने कुल 22 प्रकार की मोमबत्तियों का निर्माण किया है व इनकी बाजार में मांग भी काफी है। ग्राहकों व दुकानदारों में इन विभिन्न प्रकार की मोमबत्तियों को खरीदने का काफी उत्साह है। इनकी देखादेखी अन्य स्वयं सहायता समूह ने भी इन त्यौहारों के दिनों में स्वयं की मोमबत्तियां बनाई हैं। इस दौरान उन्होंने 1 किं्वटल से भी अधिक मोमबत्तियों का निर्माण किया है।

Edited By

Simpy Khanna