CM को चिट्ठी लिखकर महिलाओं ने जताई चिंता, कहा- हाई प्रोफाइल लोगों के बच्चे बन रहे मौत के सौदागर

Monday, Sep 09, 2019 - 02:15 PM (IST)

सुजानपुर: युवाओं के नशे की चपेट में आने और हाई प्रोफाइल लोगों के बच्चों द्वारा नशे के कारोबार को बढ़ावा देने की घटनाओं ने महिलाओं को चिंता में डाल दिया है। महिलाओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पत्र लिखकर यह गुहार लगाई है कि मौत का व्यापार करने वाले लोगों को सलाखों के पीछे धकेला जाए। मुख्यमंत्री को लिखे इस पत्र में सुजानपुर ब्लॉक की चेयरमैन सपना कुमारी, पूर्व चेयरमेन अनु कुमारी, जिला परिषद सदस्य गौरा देवी, सुजानपुर ब्लॉक महिला कांग्रेस की अध्यक्ष बीना धीमान, टोनी देवी ब्लॉक महिला कांग्रेस की अध्यक्ष तृप्ता शर्मा सहित कई महिला मंडलों की प्रधानों ने अपने हस्ताक्षर किए हैं। 

इन महिला जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में यह भी कहा है कि नशे के कारोबार में भाजपा नेताओं के करीबियों का शामिल होना और भी चिंताजनक है लिहाजा इससे समाज में गलत संदेश जा रहा है और सरकार की छवि को भी बट्टा लग रहा है। इन महिला जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि देश के भविष्य को इस तरह बर्बाद होने से बचाया जाए और हाई प्रोफाइल लोगों के इस मामले में संलिप्त होने को गंभीरता से लिया जाए। इन महिला जनप्रतिनिधियों ने कहा है कि इससे पहले सुजानपुर में नशे की ओवरडोज से एक युवक की मौत ने पूरे परिवार को उजाड़ दिया है और भविष्य में किसी परिवार का आंगन सूना न पड़े इसलिए सरकार को समय रहते सख्त कदम उठाने होंगे।

Ekta