MLA विशाल नैहरिया मामले में महिला आयोग ने लिया संज्ञान, SP कांगड़ा से रिपोर्ट तलब

punjabkesari.in Saturday, Jun 26, 2021 - 08:40 PM (IST)

शिमला (प्रीति): धर्मशाला के भाजपा विधायक द्वारा पत्नी के साथ की गई मारपीट मामले में प्रदेश महिला आयोग ने एसपी कांगड़ा से रिपोर्ट तलब की है। हालांकि मामले में आयोग को शिकायत नहीं मिली है लेकिन आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए एसपी को जल्द से जल्द रिपोर्ट देने को कहा है। आयोग की अध्यक्ष डेजी ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में आगे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया के खिलाफ उनकी एचएएस पत्नी आशिन शर्मा ने मारपीट का आरोप लगाया है और पुलिस में इसकी शिकायत की है। इस दौरान उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग भी की है। नैहरिया की पत्नी ने मारपीट के बाद एक वीडियो भी बनाया है जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

विशाल नैहरिया को तुरन्त गिरफ्तार करने की मांग

प्रदेश महिला कांग्रेस ने भाजपा विधायक विशाल नैहरिया को तुरंत गिरफ्तार करते हुए उनकी पत्नी ओशिन शर्मा को पुलिस सुरक्षा देने की मांग सरकार से की है। अखिल भारतीय महिला कांग्रेस महासचिव एवं हिमाचल प्रभारी नीतू वर्मा सोईन और प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल ने भाजपा विधायक को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जब एक नेता घर पर अपनी नई नवेली पत्नी के साथ ऐसा दुव्र्यवहार कर सकता है तो समाज में इसका क्या संदेश जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा को इस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए विधायक को पार्टी से निलंबित करना चाहिए। कांग्रेस नेत्रियों ने कहा कि एक महिला के साथ इस प्रकार का उत्पीडऩ कदापि सहन नहीं किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News