ठेके के विरोध में उतरी नारी शक्ति, चक्का जाम कर दी यह चेतावनी

Saturday, Jul 01, 2017 - 12:40 AM (IST)

सुंदरनगर: सुंदरनगर उपमंडल के कटेरु में शराब का ठेका खोलने के विरोध में शुक्रवार को महिलाओं ने करसोग मार्ग पर चक्का जाम किया और सरकार व प्रशासन के खिलाफ  करीब एक घंटा जमकर विरोध करते हुए नारेबाजी की, जिससे सुंदरनगर से करसोग रूट पर आवाजाही ठप्प रही। सूचना मिलते ही तहसीलदार वेद प्रकाश ने मौके पर पहुंचकर महिलाओं को समझाकर सड़क पर आवाजाही बहाल करवाई। इस दौरान महिलाओं ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांग पर जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो वे आने वाले दिनों में आंदोलन और तेज कर देंगी।

2 माह पहले से जारी है विरोध प्रदर्शन
बता दें कि कटेरु में ठेके के विरोध में महिलाएं करीब 2 माह पहले से विरोध प्रदर्शन कर रही हैं और आश्वासन के अलावा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे महिलाएं भड़क गईं और विरोध स्वरूप मार्ग पर आवाजाही रोक दी। उधर, तहसीलदार वेद प्रकाश ने कहा कि महिलाएं शराब का ठेका खोलने का विरोध कर रही हैं। इस संबंध में जिला अधिकारियों को अवगत करवाया गया है।