हिमाचल के इस विश्व विख्यात शक्तिपीठ का गर्भ गृह होगा सोने से सुसज्जित

Friday, Dec 22, 2017 - 10:41 PM (IST)

चिंतपूर्णी: विश्व विख्यात शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर का गर्भ गृह शीघ्र ही सोने से सुसज्जित होगा। मंदिर के गर्भ गृह की पतरियों पर सोने के पानी को चढ़ाने का काम शुरू कर दिया गया है जोकि दिल्ली की एक महिला श्रद्धालु द्वारा करवाया जा रहा है। सोने से सुसज्जित होने के बाद गर्भ गृह की सुंदरता को चार चांद लग जाएंगे। मंदिर अधिकारी प्रेम लाल शर्मा ने बताया कि गर्भ गृह की पतरियों पर चढ़ाए जाने वाले सोने के पानी में करीब 200 ग्राम सोने का इस्तेमाल होने का अनुमान है और इसका कार्य पूरा होने के बाद ही पता लग पाएगा। यह कार्य एक महिला श्रद्धालु द्वारा दान के रूप में करवाया जा रहा है। सोने के इस कार्य पर करीब 5 लाख रुपए की लागत बताई जा रही है।

श्रद्धालुओं की माता रानी के प्रति बेहद आस्था
बता दें कि इससे पहले भी कई श्रद्धालु मां चिंतपूर्णी के दरबार में दान के रूप में कई कार्य करवाते रहे हैं। अभी कुछ महीने पहले ही मंदिर के गर्भ गृह की दीवारों पर मां के भक्तों द्वारा चांदी लगाई गई थी। मंदिर अधिकारी प्रेम लाल शर्मा ने बताया कि श्रद्धालुओं की माता रानी के प्रति बेहद आस्था है और श्रद्धालुओं द्वारा सोना-चांदी चढ़ाए जाते हैं व दान के रूप में कार्य भी करवाए जाते हैं।