92 वर्षीय महिला ने थाने में जमा कराया हथियार, पुलिस EC से करेगी यह सिफारिश

Saturday, Oct 28, 2017 - 09:28 PM (IST)

कंडाघाट: विधानसभा चुनाव को देखते हुए शनिवार को कंडाघाट के तहत पड़ने वाले गांव बीशा की रहने वाली शौंकू देवी (92) ने कंडाघाट थाने में आकर अपना लाइसैंसी हथियार जमा करवाया। पुलिस विभाग सोलन शौंकू देवी पत्नी केशरू राम को अपना ब्रांड एम्बैसेडर बनाने के लिए चुनाव आयोग को सिफारिश करेगा। एस.पी. मोहित चावला ने बताया कि शौंकू देवी के नाम से वर्ष 1968 से थाना कंडाघाट में हथियार का लाइसैंस बना हुआ है। शौंकू देवी जिला में सबसे अधिक उम्र की हथियार लाइसैंस धारक हैं इसलिए वह जिला सोलन में उन्हें इन चुनावों में अपना ब्रांड एम्बैसेडर बनाने के लिए चुनाव आयोग को सिफारिश भेज रहे हैं ताकि इनके प्रयासों से अन्यों को भी प्रेरणा मिले।