महिला की बिगड़ी तबीयत, पी.एच.सी. भटोली में नहीं मिला डॉक्टर

Monday, May 17, 2021 - 11:55 AM (IST)

हरिपुर (राजिंद्र) : देहरा विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ते भटोल फकोरियां पीएचसी सफेद हाथी साबित हो रही है। कोरोना को लेकर सुविधा तो दूर अन्य मरीजों को भी समय पर सुविधा नहीं मिल पा रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। भटोली फकोरियां की एक 28 वर्षीय महिला की अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे पीएचसी भटोली फकोरियां लेकर आए लेकिन वहां पर ना तो कोई डाॅक्टर था और ना ही कोई कर्मचारी था। महिला फिर हरिपुर अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डाॅक्टर संजय बजाज ने महिला का इलाज किया व 2 घंटे निगरानी में रखकर इलाज कर घर भेजा। लोगों का कहना है कि भटोली फकोरियां पीएचसी का लोगों को क्या फायदा है।

लोगों ने कहा कि आज तो छुट्टी है लेकिन वैसे भी यहां पर डाॅक्टर व फार्मासिस्ट साढ़े 10 बजे से पहले नहीं पहुंचते हैं। वहीं 4 बजे यहां से चलते जाते हैं। हालांकि पीएचसी में डाॅक्टर के लिए आवास बना हुआ है फिर भी डाॅक्टर 5 किलोमीटर दूर हरिपुर में किराये पर रहते हैं। लोगों का कहना है कि डाॅक्टर को पीएचसी में बने आवास में रूकने के आदेश जारी किए जाएं। भटोली फकोरियां पीएचसी में तैनात डाॅक्टर अनुज से बात की तो उन्होंने कहा कि आज उनकी ड्यूटी नहीं है। हरिपुर सीएचसी को 24 घंटे 7 दिन खुलने के आदेश जारी हैं। बी.एम.ओ. ज्वालामुखी प्रवीण चैधरी ने कहा कि कोई शिकायत अभी तक नहीं आई है। यदि शिकायत आएगी तो उस पर कार्रवाई की जाएगी तथा अगर डॉक्टर को पी.एस.सी. में सरकारी आवास मिला है तो उसे वहीं रुकना चाहिए।
 

Content Writer

prashant sharma