महिला ने रावी नदी में लगाई छंलाग, पुलिस ने घंटों तक चलाया सर्च अभियान

Wednesday, Jul 18, 2018 - 07:25 PM (IST)

चम्बा: बुधवार को एक महिला द्वारा रावी नदी में कूद कर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस ने अग्रिशमन विभाग के माध्यम से घटना स्थल पर जाकर महिला के बारे में जानकारी हासिल करने व उसकी तलाश करने के लिए कई घंटों तक सर्च अभियान चलाया लेकिन महिला के बारे में कोई जानकारी हासिल नहीं हो पाई। एस.एच.ओ. सदर चम्बा प्रशांत ठाकुर ने बताया कि पुलिस को दूरभाष के माध्यम से सूचना मिली कि बुधवार की दोपहर करीब पौने एक बजे एक महिला बालू-सरोल मार्ग के राठ नामक स्थान पर सड़क से नीचे रावी नदी में उतर गई और नदी में छलांग लगा दी। पुलिस ने सूचना मिलते ही उक्त महिला की तलाश के लिए अग्रिशमन विभाग के साथ मिलकर सर्च आप्रेशन चलाया लेकिन घटना स्थल पर कोई भी ऐसी वस्तु नहीं मिली,जिससे कि इस घटना के घटित होने की पुख्ता जानकारी मिले।


रावी नदी के दूसरे छोर पर बसे लोगों ने की घटना की पुष्टि
थाना प्रभारी ने कहा कि घटना स्थल के ठीक सामने रावी नदी के दूसरे छोर पर मौजूद घरों में रहने वाले लोगों ने महिला द्वारा रावी नदी में छलांग लगाने की पुष्टि अवश्य की है लेकिन पुलिस के पास अभी तक किसी ने भी किसी महिला की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। वहीं इस बारे पुलिस चौकी द्रडा व पुलिस चौकी भलेई को सूचित कर दिया गया है ताकि रावी नदी व चमेरा जलाशय पर नजर रखी जा सके।

Vijay